मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने पंचायत सेवा केंद्र का उद्घाटन किया

0
20

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत भवन में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार (जेएसएलपीएस)द्वारा पंचायत सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन मुखिया चंद्रशेखर पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुखिया ने बताएं कि पंचायत सेवा केंद्र में श्रम सम्मान परियोजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां है जो इस प्रकार है । प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण। सामुदायिक संस्थाओं से सदस्यता( एसएचजी/वो/सीएलएफ)। सामुदायिक सुरक्षा कोष (वीआरएफ)से मदद। अनाज बैंक की स्थापना। मजदूर बैंक की स्थापना। माडग्रेशन स्पोर्ट सेंटर की स्थापना। मनरेगा से जुड़ाव इत्यादि निम्न सुविधा दी जाएगी । मौके पर बीओ अभय कुमार,बीटीएम उमेश कुमार राणा,अमूल्य चंद्र पांडेय, राजू यादव, राजू महतो, माही पटेल, प्रियंका कुमारी(जेएसएलपीएस) अनिता पासवान इत्यादि समूह के सदस्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here