बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने ग्रामीणों के बीच सैकड़ों फलदार पौधा का वितरण किया| जैसे आम, काजू,शरीफा,आंवला अमरूद, जामुन यादि ऐसे 150 फलदार पौधा का वितरण किया। साथ ही मुखिया चंद्रशेखर ने कहा कि पंचायत को युवा बनाए रखने के लिए पर्यावरण का हराभरा होना जरूरी है, पेड़ पौधे पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध हवा देते हैं जिससे हम सभी को स्वास्थ्य पर्यावरण मिलता है । सनराइज पब्लिक स्कूल के संचालक गंगाधर महतो ने कहा कि स्वास्थ्य पर्यावरण युवा ही युवा होने का पहचान है । दीनमठ सारथी ट्रस्ट के सुरेश राम ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है, हर साल की भांति इस साल भी नावाटांड़ में पर्यावरण मेला के माध्यम से वन रक्षाबंधन अगले महीने होगी । ग्रामीणों में पौधे लगाने को लेकर काफी उत्साह दिखा. मुखिया के इस पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उठाए गए इस पौधा वितरण को सराहनीय कदम बताया। दीनमठ सारथी ट्रस्ट के महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि हम सबों का दायित्व है कि अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं, संभव हो तो हर साल एक पौधा लगाएं या फिर विशेष कार्यक्रमों जन्मदिन, सालगिरह, पुण्यतिथि जैसे कई अवसरों पर लगा कर यादगार बनाया जा सकता है। मैने कई शादी समारोह व गृह प्रवेश में भेंट स्वरूप पौधा दिया और उनसे लगवाया है। इस पौधा वितरण के दौरान मुख्य रूप से मुखिया चंद्र शेखर, दीनमठ सारथी ट्रस्ट के सुरेश राम, महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही, रवि राम, नेताजी खेमलाल महतो, सनराइज पब्लिक स्कूल के संचालक गंगाधर महतो, अनन्तलाल महतो, सोना महतो, रामदेव राम, सुनीता देवी, शांति देवी, मोहनी देवी, शकुंतला देवी, भीम कुमार, चंद्रिका महतो, झरी महतो, अमृत महतो, लुटवरन महतो, समेत सैकड़ों महिला पुरुष लोग उपस्थित रहे।