*बिष्णुगढ़:* बिष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर पंचायत के जन वितरण प्रणाली डीलर गुलाब राम के दुकान में रविवार को झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए ग्रीन कार्ड जिससे मुखिया उत्तम महतो,उप मुखिया माजदा प्रवीन, वार्ड सदस्य करमली अंसारी के उपस्थिति में सभी ग्रीन कार्ड धारियों के बीच थैले में पैकिंग 5- 5 किलो चावल का पैकेट वितरण किया गया| इस अवसर पर पीडीएस विक्रेता गुलाब राम ने बताया कि नवंबर माह का राशन कार्डधारियों को वितरित किया जा रहा है. माह नवंबर से 6 माह का राशन स्टॉक में उपलब्ध है. कार्डधारी अपना राशन उठा ले| ललीया देवी, बेबी देवी, नीलम, मोनिका देवी, कुन्ती देवी, बन्धु महतो, तुलिया देवी इत्यादि कार्डधारि ग्रामीण प्रतिनिधि लोग उपस्थित थे||