Home झारखंड मुखिया मंजू देवी के द्वारा ग्रीन कार्डधारियों के बीच थैला में पैकिंग 5 किलो चावल का वितरण किया गया

मुखिया मंजू देवी के द्वारा ग्रीन कार्डधारियों के बीच थैला में पैकिंग 5 किलो चावल का वितरण किया गया

0
मुखिया मंजू देवी के द्वारा ग्रीन कार्डधारियों के बीच थैला में पैकिंग 5 किलो चावल का वितरण किया गया

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के पीडीएस विक्रेता शिव शंकर प्रसाद के दुकान में सभी ग्रीन कार्डधारियों के बीच पंचायत के मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा के उपस्थिति में उनके हाथों द्वारा झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना के तहत ग्रीन कार्ड धारियों को थैले में पैकिंग 5 किलो चावल का वितरण किया गया। इस योजना की शुरुआत होते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा जी ने कहा कि थैला में पैकिंग अनाज वितरित किए जाने से कार्ड धारियों को काफी सुविधा साबित हो रही है| पहले पीडीएस दुकानदारों में 50 किलो के बोरे में अनाज आती थी. जिससे पीडीएस डीलरों द्वारा बोरे को खोलकर खुले में 5-5 किलो चावल दिए जाते थे | जिससे
कार्ड धारियों को कम अनाज देने की आकांक्षा रहती थी.पूर्व में शिकायतें मिला करती थी। नई व्यवस्था से शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है जो सराहनीय है। यह योजना का लाभ ग्रीन कार्ड धारियों को मिल रही हैं|रिना देवी, पूनम, बसंती देवी,बेजनन्ती देवी, सुभाष ठाकुर, सावित्री देवी, अंजना देवी, मनोज शर्मा ,पार्वती देवी इत्यादि ग्रीन कार्ड धारियों के अलावे ग्रामीण लोग उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here