मुखिया मोतीलाल महतो ने पंचायत के विभिन्न मुद्दों पर मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
103

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करगालो मुखिया मोतीलाल महतो ने मंगलवार को पंचायत के विभिन्न मुद्दों पर मांग को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने यह कहा है कि महाशय सविनय पूर्वक कहना है कि बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करगालो में जनहित हेतु चाहरदीवारी, पी० सी० सी० पथ एवं पुलिया का कार्य अतिआवश्यक है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए निम्न योजनाओं का कार्य करवाने की कृपा प्रदान करें। योजनाएं निम्न है. ग्राम पंचायत करगालो के उ० प्राथमिक विद्यालय, ज्ञानगड़ा में चाहरदीवारी निर्माण | ग्राम पंचायत करगालो के उ० प्राथमिक विद्यालय, विरनबेड़ा में चाहरदीवारी निर्माण | ग्राम पंचायत करगालो के टोला पिपराटिलहा में पोखन साव के घर से लेकर छत्रु साव के घर तक पी० सी० सी० पथ निर्माण । ग्राम पंचायत करगालो के खोंघिया नाला में पुलिया निर्माण । ग्राम पंचायत करगालो के ग्राम करगालो में द्वारिका महतो के घर से बुधन साव के घर तक पी० सी० सी० पथ निर्माण । ग्राम पंचायत करगालो के टोला लोटवाबाँध में झमन महतो के घर से लेकर बालदेव महतो के घर तक पी० सी० सी० पथ निर्माण ।ग्राम पंचायत करगालो के टोला बिरनबेड़ा में सुरेश मिस्त्री के घर से लेकर सुकर मिस्री के घर तक पी० सी० सी० पथ निर्माण ।साथ ही कहा है कि पेयजल स्वच्छता विभाग के माध्यम से हर घर जल नल योजना से 19 जलमीनार स्वीकृत हुआ है लेकिन पंचायत में आबादी एवं पानी की समस्या को देखते हुए और अधिक मात्रा में जलमीनार की आवश्यकता है। स्वच्छ पेयजल की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत करगालों में स्वीकृत जलमीनार की संख्या को 19 से बढ़ाकर 45 करवा दिया जाय ताकि पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।
मुखिया मोतीलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य जुगल कुमार महतो, उप मुखिया प्रमिला देवी ने जल्द से जल्द मांग की है।।