मुन्नी देवी ने बंद पड़े चापानल को चालू करवाने हेतु बीडीओ को सौपा ज्ञाप

0
170

उन्होंने अपने अथक प्रयास से दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी दिलवाई

*बिष्णुगढ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत चेडरा पंचायत के पंसस मुन्नी देवी ने अभी से बढ़ती गर्मी
से निजात पाने के लिए कमर कस ली है| इसी क्रम में उन्होंने पंचायत के ग्रामीणों को पानी की समस्या न हो इसके लेकर बिष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगारी से मिलकर पंचायत में कुल 12 खराब पड़े चापाकलों को बनवाने को लेकर मांग की.जिसमे बंधन सिंह घर के सामने, आंगनबाड़ी के सामने, तैलिक धर्मशाला की, बैंक ऑफ इंडिया के पास, नीरज साव के घर पास,

चलंगा सामुदायिक भवन के सामने, नातों सिंह के घर के पास (करोंजमोड), कैलाश साव घर के सामने, विक्रांत घर के पास, बब्लू सिंह के घर के सामने सुधीर राम घर के पास ,बाल विकास स्कूल के पास कुल 12 जगहों पर चापाकलों बनाने का मांग की। मुन्नी देवी ने कहा कि आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पंचायत के ग्रामीणों को पानी की दिक्कत न हो इसको लेकर मै इस समस्या को जल्द से जल्द निजात
दिलवाऊंगी| साथ ही उन्होंने अपने अथक प्रयास से दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिलभी दिलवाई।