बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरय पंचायत भवन के अंतर्गत मेरी मट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सिरय मुखिया हेमंती देवी, पंचायत समिति सदस्य अंजनी देवी, पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों द्वारा, कलश में मिट्टी भर कर नवनिर्मित अस्मारक स्थल लाया गया जिसके उपरांत अस्मारक स्थल एवं कलश के समक्ष जन प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर वीर सहिदों को नमन कर विधिवत पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात अमृत वाटिका कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया गया।”मातृभूमि की सवतंत्रता और उनके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुवे वीरों को सत-सत नमन” मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत सिरय मुखिया हेमंती देवी पंचायत समिति सदस्य अंजनी देवी उपमुखिया द्वारिका प्रजापति पूर्व उपप्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि बिष्णुगढ़ पूर्वी सुशील कुमार मण्डल वार्ड सदस्य विनय कुमार महतो, नरेश कुमार महतो,समाज सेवी तापेश्वर महतो,भवानी रविदास, बासुदेव प्रजापति, बालदेव राज मेहता, खेमलाल शर्मा, संतोष पंडित,बुलाँकि महतो, कन्हाय महतो, दीपक प्रजापति, मोतीलाल महतो,जल सहिया बसंती देवी, नेमिया देवी महिला समूह गीता देवी, चाँदनी देवी, पार्वती देवी,सीता महतो इत्यादि मौजूद थे।