युवा नेता रहमत भाई राही के द्वारा उपलब्ध कराए गए खेल सामग्री बच्चों के बीच वितरण किया गया

0
86

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग में गुरुवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। युवा नेता रहमत भाई राही के द्वारा उपलब्ध कराए गए दो फुटबॉल महबूब अंसारी के हाथों द्वारा दिया गया। उस बीच फुटबॉल मिलने से बच्चों के चेहरों में काफी खुशी, उत्साह देखने को मिली । इस अवसर पर मुंबई (पुणे) में सिविल लाइन प्रोपराइटर आरबीआर कंपनी में कार्यरत रहते हुए भी रहमत भाई राही ने बच्चों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामना दिएं। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना कर. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं खेल- कुद से छात्रों में मनोविनोद होता है। इसलिए फिर वे पढ़ने में जी लगा सकते हैं। खेल एक शारीरिक व्यायाम है, जिसके माध्यम से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और छात्रों में अनुशासन तथा सहयोग की भावना बढ़ती है ये दोनों छात्रों की पढ़ाई में सहयोग देते हैं। खेलों के द्वारा जीवन में परिश्रमी बनने का भाव उत्पन्न होता है। जिससे छात्र खूब परिश्रम कर अपने माता-पिता गांव शहर का रोशन करें। मौके पर प्राचार्य मनोज कु० शर्मा , महबूब अंसारी, धीरज शर्मा (शिक्षक), पूनम शर्मा, बबीता कुमारी, पुष्पा देवी इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।।