युवा नेता रहमत भाई राही ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पंचायत के विद्यालयो मे बच्चों को टॉफीयां उपहार देकर बाटी खुशियां

0
269

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के टंडवा निवासी युवा नेता रहमत भाई राही अपने जन्मदिन के मौके पर पंचायत के विद्यालयों में बच्चों के बीच टॉफीयां बटवाकर अपने जन्मदिन की खुशियां मनाई. जैसे विनोवा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग गाल्होवार में 150,आंगनबाड़ी केंद्र दक्षिण टोला गाल्होवार 20, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तरवारडांड 39, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंम्बेदकर बस्ती 75, आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन टोला 30, राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय टंडवा 155, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया 85 बच्चों के बीच में टॉफियां बटवाया गया| इस अवसर पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक बच्चों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दिए साथ ही उनके लंबी उम्र की कामना किए| आपको बता दें कि गाल्होवार पंचायत के टंडवा के रहने वाले युवा नेता रहमत भाई राही फिलहाल मुंबई पुणे में सिविल कांट्रेक्टर में कार्यरत है| सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मैं फिलहाल कई सालों से मुंबई पुणे में हूं जिसे आज मेरा जन्मदिन है और मैं अपने जन्मदिन पर अपने गांव के बच्चों के बीच खुशियां बटवा कर मनाना चाहता हूँ | क्योंकि गांव के बच्चे से मेरा काफी प्रेम और लगाव रहता था मैं बच्चों से काफी प्रेम करते थे.इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अपने गांव में गरीब ,असहाय, जरूरतमंद,निर्धन विधवा, वृद्धा, दिव्यांग ऐसे लोगों को अपने निजी स्तर से सेवा देना चाहता हूं किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो मैं समस्या का समाधान करने में तत्पर रहूंगा| मेरी पहली प्राथमिकता है लोगों की सेवा देना. साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर पंचायत स्तर पर पेड़ लगाओ अभियान चलाया है जो पंचायत के हर एक निजी विद्यालय सरकारी विद्यालय व धार्मिक स्थान सार्वजनिक ऐसे स्थानो पर पेड़ लगाओ अभियान के तहत हर एक प्रकार के पेड़ पौधे वितरण कर लगाए जाएंगे| उसके निर्देशानुसार यह कार्य युवा पत्रकार सह समाजसेवी धीरज शर्मा के द्वारा कार्य को करवाए जा रहे हैं| विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग के प्रधानाध्यापक मनोज कु० शर्मा, धीरज शर्मा,शिक्षिका पूनम शर्मा,बबीता कुमारी,पुष्पा कुमारी, यशोदा कुमारी, उ० प्रा० वि० तरवाटांड के प्रभारी प्रधानाध्यापक चेतलाल महतो, सहायक अध्यापक नारायण महतो,रा०उर्दू प्रा०वि० अम्बेदकर बस्ती के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप राम, आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन टोला अम्बेदकर बस्ती के सेविका पूनम देवी,सहायिका सीता देवी, आंगनबाड़ी केंद्र दक्षिण टोला गाल्होवार के सेविका यशोदा देवी सहायिका बबीता देवी, रा०उर्दू प्रा०वि०टंडवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजवार, सहायक शिक्षक गुलाम समदानी, सहायक शिक्षक शिव हनी प्रसाद अध्यक्ष नोमान अख्तर,उ० प्रा० वि० तिलैया के प्रभारी प्रधानाध्यापक फलेंद्र महतो, सहायक शिक्षक यादू चरण महतो, एसएमसी अध्यक्ष रमेश किस्कू इत्यादि लोग उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here