*बिष्णुगढ़ :* भागलपुर के रहने वाले देश के सबसे कम उम्र के वैज्ञानिक जिसे बनाना बॉय के नाम से देश व विदेश मे जाना जाता है, वैज्ञानिक गोपाल जी का आगमन बिष्णुगढ़ के मित्र पवन प्रताप के आवास में हुआ । इन्होंने केले के पौधे पर शोध कर वह सफलता प्राप्त किया है ,जिस युक्ति को पाने के लिए चीन और नासा ने कई बार ऑफ़र किया पर इसने अपने देश के लिए काम करने को निश्चय किया है । इस प्रोजेक्ट के भविष्य को देख माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऑफ़र किया और जरूरत की सभी सुविधा मुहैया कराया है , जिसपर भागलपुर में काम कर रहा है। इस दौरान श्री गोपाल जी ने कहा कि देश के वैसे युवा जो शोध क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह देश के लिए काम करे, ताकि आने वाले समय मे देश समृद्ध और आत्म निर्भर हो सके और आप देश के लिए एक अच्छे प्रेरक बन सके ।