बिष्णुगढ़ प्रखंड के राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय टण्डवा में शनिवार को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के अंतर्गत 2022-2023 सत्र के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली ड्रेस , जूता , मौजा वितरण किया गया| इस अवसर पर पंचायत के उप मुखिया इरफान अंसारी, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजवार, सहायक शिक्षक गुलाम समदानी, सहायक शिक्षक शिव दानी प्रसाद, अध्यक्ष नोमान अंसारी, वार्ड प्रतिनिधि इम्तियाज अंसारी, मो० रब्बानी अंसारी, कुर्बान अंसारी, मो० शमीम अंसारी, इनामुल हक, कुदुस संसारी,फरीद अंसारी, वसीम अकरम की उपस्थिति में संयुक्त रूप से इनके हाथों द्वारा किया गया | कक्षा 1 से लेकर कक्षा 2 के विद्यार्थियों के बीच 47 , कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5 तक 79, कुल 126 विद्यार्थियों को दिया गया | इस अवसर पर उप मुखिया इरफान अंसारी ने कहा कि उपलब्ध कराए गए इस पोशाक को बच्चे सही समय पर प्रतिदिन पहनकर स्कूल आए. सरकार की तरफ से पढ़ने लिखने कि हर एक सुविधाएं आप सभी छात्रों को मुफ्त में दी जा रही है| स्कूली ड्रेस बच्चों को मिलने से काफी खुशी उत्साहित हुए| इस मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अलावे अभिभावक जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे||