राजू श्रीवास्तव ने विवाह भवन मरम्मत कि मांग को लेकर झारखंड सरकार को लिखा पत्र

0
275

बिष्णुगढ़: झारखंड मुक्ति मोर्चा वरिष्ठ नेता सह बीस सूत्री सदस्य ने बिष्णुगढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बना कार्यालय परिसर में विवाह भवन को मरम्मत करवाने को लेकर झारखंड सरकार को मांग पत्र भेजा है| पत्र के माध्यम से उन्होंने
कहा है बिष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत चेहरा पंचायत में ब्लॉक परिषर के समीप विवाह भवन का निर्माण हुआ था. इसमें पहले CRPF 22 बटालियन का कैंप था।

बीते दो वर्षों से कैंप का स्थानांतरण होने के बाद से परिषर बनी पड़ा है जो मामूली जीर्णोधार से बेहतर बनाया जा सकता हैं। इस विवाह भवन का सामुदायिक कार्यों में बेहतर उपयोग हो सकता है इससे आस पास के ग्रामीणों को शादी विवाह आदि कार्यों व सामुदायिक बैठक आदि भी संपन्न किये जा सकते हैं जिससे आम जनों को लाभ होगा अभी यह भवन रख रखाव के आभाव में जर्जर हो गया है।
अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनती है की प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र विवाह भवन को मरम्मत करवाने की कृपा की जाए।