राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस सारूकुदर मुखिया उत्तम महतो के नेतृत्व में मनाया गया

0
53

बिष्णुगढ़ : झारखंड सरकार पंचायती राज विभाग के द्वारा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के सुअवसर पर 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने को लेकर सारूकुदर पंचायत के मुखिया उत्तम महतो, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण के बीच बैठक किया गया।इस दौरान सभी को साफ सफाई के प्रति जागरूक एवं शपथ दिलाया गया और बच्चों से खेल प्रदर्शन भी कराया गया।वही पंचायत मुखिया के नेतृत्व में स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत के ग्रामीणों से विशेष आग्रह किया गया की अपने आस पड़ोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। ताकि पूरा पंचायत सुंदर एवं स्वच्छ और रोगों से मुक्त हो सके।

साथ ही आम ग्रामीणों को यह जानकारी दिया गया कि आज दिनांक 21अप्रैल 2023 से लेकर दिनांक 24 अप्रैल 2023 तक पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के सुअवसर पर जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किया जाना है। जिसमें आप सभी की सहभागिता से ही पंचायत को सुंदर एवं स्वच्छ एवं रोगमुक्त बनाया जा सकता है।साथ ही आप सभी लोग विभिन्न कार्यक्रमों में अपना पूरा सहयोग दें। मौके पर मुख्य रूप से सारूकुदर पंचायत के मुखिया उत्तम महतो, टेकलाल महतो, घनश्याम महतो, दुलारचंद राम, विनोद राम, जसोदा देवी, बंटी देवी, रेशमी देवी, सीता देवी, जानकी देवी, आशा देवी, हसीना खातून समेत भारी संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here