बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बिष्णुगढ़ उप मुखिया संघ अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि डुमरी उपचुनाव में जनता ने एनडीए को नकारा है, अब मोदी की मार, महंगाई का वार जनता नही सहेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि जो डुमरी उपचुनाव में बदलाव का आस लगाए बैठे थे, उनके लिए जनता ने साफ रास्ता दिखा दिया कि डुमरी में बदलाव की जरूरत नही है,बल्कि देश में बदलाव जरूरी है। देश की जनता अब झांसे में नही आना चाहती है, जिसका पटकथा मंत्री बेबी देवी को जीता कर लिख दिया गया । इस ऐतिहासिक जीत पर प्रखंड जदयू कमिटी की ओर से बहुत बहुत बधाई।