बिष्णुगढ़: शनिवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हजारीबाग प्रधान कैफेटेरिया होटल में अशोक चौधरी झारखंड प्रभारी सह भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार ने विष्णुगढ़ के राहुल कुमार गुप्ता को विष्णुगढ़ के 120 सक्रिय सदस्यों के मौजूदगी में माला पहनाकर जदयू मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष पद की घोषणा की।इस दौरान झारखंड प्रभारी सह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग पार्टी के विचारों को जन जन पहुंचाने का काम करें साथ ही संगठन को मजबूत करें,आगे कहा कि जदयू का एक एक नेता और कार्यकर्ता साथ है।वही कार्यक्रम के दौरान मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत कुमार पटेल ने कहा की पार्टी के लिए आप काम कीजिये, मै हमेशा आपके साथ हूँ।इस मोके पर मुख्य रूप से बैजनाथ महतो, प्रवीण कुमार, बिहारी महतो, दुमरचंद कुमार, संतोष कुमार, रितलाल रवि, अमित कसेरा, रवि महतो, जितेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, राजू महतो, घनश्याम महतो, अरविंद कुमार, दीपक तिवारी, माही पटेल, छत्रधारी ठाकुर, के अलावे सैकड़ो की संख्या में सक्रिय सदस्य मौजूद थे।