*बिष्णुगढ़:* इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त हज़ारीबाग मे रामनवमी के सुअवसर पर हर वर्ष की भांति लायंस क्लब ऑफ हज़ारीबाग रोअरिंग के द्वारा बिहारी दुर्गा मंडप के पास सेवा शिविर का आयोजन किया गया।सेवा शिविर मे तीन दिनों तक चलने वाले मे जुलूस मे हज़ारों लोगों को निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया गया।इस अवसर पर क्लब अध्य्क्ष ने बताया की क्लब के उद्देश्य ही नि स्वार्थ भाव से सेवा करना है।
सेवा शिविर मे क्लब के अध्य्क्ष राजमोहन वर्मा,उपाध्यक्ष राजेश प्रजापति,सर्विस चेयरपर्सन सतीश कुमार सचिव रामचंद्र यादव कोषाध्यक्ष बिनोद रजक क्लब डायरेक्टर अमित कुमार सिन्हा चेयरपर्सन हीरो महतो तुलसी विश्वकर्मा पंकज दास राहुल कुमार मोहम्मद अली मदन कुमार सुनील सिंह समेत अन्य सभी सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा।इस अवसर पर हरिहरधाम एवम इचाक क्लब के पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित थे||