विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत के अंतर्गत सिमरबेड़ा मंडल टोला के नजदीकी नदी छठ घाट को गुरुवार को ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च से जेसीबी लगाकर छठ घाट नदी को गहराई करण एवं साफ सफाई किया। यह कार्य समाजसेवी राजेंद्र मंडल के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अब कुछ दिन शेष बच्चे हुए हैं जिसको देखते हुए आज छठ घाट की साफ -सफाई एवं गहराई करण करवाई गई।
ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी तरह की परेशानि नहीं हो। उन्होंने कहा कि नदी छोटी होने की वजह से पानी की संग्रह कम रहती है। पानी की संग्रह नहीं होने से काफी दिक्कत होती थी। अब गहराई करण से पानी की संग्रह होने पर व्रतियों को स्नान करने सहित अन्य किसी प्रकार के कार्यों में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु एक साथ अर्ध्य दे सकेंगे। मौके पर अर्जुन साव,रामप्रसाद साव दिलीप कुमार साव,विकास कुमार कयूम अंसारी इत्यादि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।।