वज्रपात से दो मवेशियों की हुई मौत। मुखिया ने मुआवजे

0
84

बिष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुम्भा पंचायत के अलखरीकला निवासी तालेश्वर सोरेन और प्रदीप सोरेन के मवेशियों की मौत मंगलवार को वज्रपात के कारण हो गई। मवेशी मालिक की मानें तो दोपहर में ठीक अपने घर के बगल में पेड़ की छाया में आराम कर रहा था। इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई और देखते हीं देखते आसमानी बिजली दोनों हीं मवेशियों की जीवन लीला समाप्त कर दी। इस घटना से आहत गरीब किसान का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

क्योंकि अब बारिश के बाद अब खेत जोतने की तैयारी में थे । अब सब कुछ समाप्त हो गया है। बता दें कि प्रदीप सोरेन ने हाल हीं में एक बैल को 23000/00 हजार रुपए में एवं तालेश्वर सोरेन ने 24000/00 हजार रुपए में खरीदा था। कुसुम्भा पंचायत के मुखिया दुलारचंद पटेल ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। कहा कि इसके लिए जो हमसे बन पाएगा ,मदद करेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here