विष्णुगढ़ प्रखंड प्रखंड के नरकी पंचायत में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा में शारदीय नवरात्रि के विजयदशमी के दिन प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी विष्णुगढ़ पूर्वी वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र मंडल जी ने अपने दो पुत्रों
अंकित कुमार एवं अमित कुमार के साथ पहुंच कर पूजा अर्चना किए ।
मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश पांडे जी ने विधिवत पूर्वक वैदिक मंत्र उच्चारण पूजा अर्चना करवाया। साथ ही मां शारदे के शरण में माथा टेका। इस दौरान समाजसेवी ने कहा दशहरा का त्यौहार असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की, अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक का संदेश देता है। उन्होंने गांव ग्राम की सुख शांति समृद्धि के लिए मनोकामना किए। और समस्त देशवासियों को विजयदशमी के बधाई और शुभकामना दिए ।
साथ ही उन्होंने क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर मां शारदे से आशीर्वाद लिए। इस मौके पर पुजारी ओम प्रकाश पांडे, राम लखन पांडे, सुभाष पांडे इत्यादि ग्रामीण श्रद्धालुओं लोग उपस्थित थे।