विधायक जेपी पटेल ने स्वास्थ्य उप केंद्र व सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

0
273

बिष्णुगढ: बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर में रविवार को मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने 47 लाख रूपए की लागत से बननेवाली उप स्वास्थ्य केंद्र और जमनीजरा के कुबरीआम से छपरवा तक 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क एवं गार्डवाल निर्माण का विधिवत पूर्वक नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक जेपी पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र,


विधायक जेपी पटेल ने स्वास्थ्य उप केंद्र व सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

गोविंदपुर के बनने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी लाभांवित होंगे। सुचारू रूप से स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य उप केंद्र में मौजूद रहेंगे ताकि इलाज करवाने के लिए अस्पताल का चक्कर मरीजों को नहीं काटना पड़ेगा।जबकि सड़क का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सड़क की स्थिति अति दयनीय हो गई थी, जिससे आमजन को आने-जाने में असुविधा हो रही थी।इस क्षेत्र के लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क बनवाने का आग्रह किया था। लोगों की असुविधा को देखते हुए सड़क को पास करवाया।जिसका आज शिलान्यास करने का मौका मिला।वहीं ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here