बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित परिसंपत्ति वितरण शिविर में मांडू के भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। तीन समूहों को मिनी ट्रैक्टर दिए गए। इनमें आजीविका समूह करगालो, काजल सखी मंडल फाराचांच तथा राम सखी मंडल गोविंदपुर कला शामिल है।
शिविर में जेएसएलपीएस द्वारा 24 समूहों को 75 लाख का चेक दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत बारह लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे गए। वहीं सात लोगों को केसीसी ऋण दिए गए। शिविर में बीडीओ संजय कुमार कोंगाडी अंचल अधिकारी राम बालक कुमार, प्रखंड प्रमुख जैबुन्निसा, जिला परिषद सदस्य शेख तैय्यब, हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल,
विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रबंधक प्रखंड समन्वयक, कृषि विभाग के बीटीएम, जेएसएलपीएस के कर्मी प्रखंड के कनीय अभियंता, जेएसएलपीएस के दीदीयां व इत्यादि लोग उपस्थित थे ||