विनोबा भावे स्कूल ऑफ़ लर्निंग गाल्होवार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

0
110

होली और रमजान के अवसर पर जारी 2024-25 सत्र में नामांकन ,6 महीने स्कूल फीस माफ की छूट

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ के अंतर्गत विनोबा भावे स्कूल ऑफ़ लर्निंग गाल्होवार में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य मनोज कु० शर्मा व शिक्षकों द्वारा अबीर गुलाब लगाकर हैप्पी होली की एक दूसरे को बधाई दी गई। साथ ही सभी छात्रों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।

सभी बच्चे एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली जिससे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। प्राचार्य मनोज कु० शर्मा ने बच्चों को प्रेम भाव से मिलजुल कर सुरक्षित रंग और गुलाल से होली खेलने की सीख दी। साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्रदान के लिए अब संस्थान में नई बिल्डिंग की सुविधा की जा रही है जिसे बच्चों को अब शहर की पढ़ाई गांव में ही मिलेगी।

होली और रमजान के अवसर पर 2024-25 सत्र में कक्षा नर्सरी से 7वीं कक्षा तक के नामांकन जारी है साथ ही छात्रों के लिए सुनहरा अवसर 6 महीने स्कूल फीस माफ की छूट दी गई है। प्राचार्य मनोज कु० शर्मा, शिक्षिका पूनम शर्मा, धीरज शर्मा,बबीता कुमारी, पुष्पा देवी, खुशबू कुमारी, सीमा कुमारी, रूपेश कुमार इत्यादि छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।।