विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत निवासी धीरज शर्मा, पिता- बासुदेव ठाकुर, विष्णुगढ़ संवाददाता और M.A छात्र प्रखंड उप मुखिया अध्यक्ष संघ के उपस्थिति में मंगलवार को विष्णुगढ़ के नवनियुक्त अंचल अधिकारी विकास कुमार टुडू से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नवनियुक्त अंचल अधिकारी को बुके और अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया। साथ ही आवासीय ,जातीय ,आय प्रमाण पत्र मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024 का अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 को है। जिसे प्रखंड के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आवासीय ,जातीय ,आय प्रमाण पत्र आवेदन किए हुए हैं। सही समय पर ये सभी पत्र छात्र- छात्राएं को नहीं बन पाएगी तो सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि का लाभ नहीं मिल पाएगी। जिसे छात्र और अभिभावक को काफी परेशानी होगी। साथ ही अंचल अधिकारी से जल्द से जल्द बनाने की मांग किए है । अंचल अधिकारी संज्ञान में लेते हुए बताया कि प्रखंड कार्यालय की ओर से लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है। उन्होंने समय के पूर्व आवेदन निष्पादन हो जाने की आश्वासन दिया। मौके पर अंचल निरीक्षक जितेंद्र सिंह,उप मुखिया संघ अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता,उप मुखिया अब्दुल करीम, मो ० शाहिद,विनोद रजक,इरफान अंसारी, जागेश्वर राम ,हेमंत महतो,अनिल टुडू मौजूद थे।