विष्णुगढ़ प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुरू ग्रामीण राज्य सरकार की कल्याणकारी

0
135

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विष्णुगढ़ प्रखंड के झामुमो युवा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता संजय पटेल ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आम नागरिक को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी भी दी जाएगी।

 

साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर त्वारित निष्पादित भी ऑन द स्पॉट किया जाएगा। आमजनों से अपील है कि वह अपने पंचायत/वार्ड में निर्धारित तिथि को शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।