बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के कोनार डैम में विस्थापित संघर्ष मोर्चा नावाटांड के विस्थापितों के द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशन पर अनशनकारी महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ (माही पटेल) एवं सुरेश राम ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुषों के साथ डीवीसी कैंपस के गेट के बाहर विस्थापितों अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
मंगलवार को मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल कोनार डैम डीवीसी कैंपस अनशन में बैठे विस्थापितों के बीच पहुंचे उन्होंने कहा कि आप लोगों की मांगों को हजारीबाग डीसी को लिखित आवेदन पत्र देकर इन सारी समस्या से अवगत करवाएंगे ताकि आप लोगों की मांगे पूरी हो। वही दूसरे दिन जारी आमरण अनशन में अनशनकारी महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ (माही पटेल) ने बताया कि अनशनकारियों की चिकित्सा जांच हुई, प्रशासन की ओर से कहा गया कि शांति पूर्ण कार्यक्रम करें,डीवीसी की डीजीएम,अधीक्षण अभियन्ता अन्य पदाधिकारियों और अनशनकारियों के बीच बिष्णुगढ़ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार की उपस्थिति में वार्ता हुई जो कि डीवीसी के गोलमोल जवाब के कारण वार्ता विफल रहा,
आगे कहा कि अनशनकारियों की मांग जब तक सकारात्मक पहल नही होगा अनशन जारी रहेगा,इस बीच बिष्णुगढ़ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार के द्वारा डराने का भी कार्य किया। फिर भी अनशनकारी महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल व सुरेश राम अपनी मांगों पर डटे रहे। अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से बनासो पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पटेल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार महतो, विष्णुगढ़ एसआई गोपाल प्रसाद, जीतन महतो, अमृत महतो, सहदेव राम, निरंजन महतो, थानेश्वर महतो,
उपप्रमुख सरयू साव, माही बाबू,
डेगलाल महतो, विशेश्वर महतो,
पाखी देवी, मालो देवी, पुनवा देवी, सावित्री देवी, तिलेश्वरी देवी, देवंती देवी, जिरवा देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।