शहनवाज की कोल्हापुर में बिल्डिंग से गिरने से मौत

0
211

*बिष्णुगढ़*: प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है। लगातार उनकी मौत की खबर आ रही है। इसी क्रम में बिष्णुगढ प्रखंड के एक और मजदूर की मौत महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बिल्डिंग से गिरने से हो गई।बताया जाता कि बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाल्होवार निवासी जाकिर अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र शाहनवाज वारसी उर्फ चुक्की की महाराष्ट्र के कोल्हापुर की बुधवार शाम को काम करने के दौरान चार मंजिले बिल्डिंग के बालकनी से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो रोककर बुरा हाल है।

वह टाइल्स-मार्बल मिस्त्री के रूप में कार्यरत था। वहीं इस दुखद घटना को लेकर प्रवासी हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने कहा कि हमारे झारखंड के हजारीबाग,गिरीडीह,बोकारो जिले के अधिकतर लोग पलायन कर चुके हैं और अधिकतर मजदूर विदेशों में काम करते हैं और प्रवासी मजदूरों की मौते लगातार हो रही हैं।जो एक बडी चिंता का विषय हैं।इसलिए मैं झारखंड सरकार से आग्रह करना चाहूँगा कि मृतक परिवारों को कंपनी के साथ-साथ सरकार की ओर से उचित सहयोग राशि दी जाय||