*बिष्णुगढ़:* बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो जाने पर विद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र-छात्राओ नें गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनकी स्मृति दो मिनट का मौन रखकर व भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई एंव शोक व्यक्त किया गया। विद्यालय के संरक्षक डुमरचंद महतो ने कहा कि आदरणीय शिक्षा मंत्री की मृत्यु काफी दुख की घटना है. गरीब मजदूरों के लिए हक अधिकार के लिए बात करते थे एवं मदत करते थे.झारखंड के अच्छे शिक्षा मंत्री थे उनके चले जाने से पूरे झारखंड में शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति हुई है| जगरनाथ महतो एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नेता थे| भगवान उनकी आत्मा को शांति दे|मौके पर मेहीलाल दास, विनय कुमार, राजेश कुमार, रिमझिम पाण्डेय, रानी कुमारी इत्यादि शिक्षक गण छात्र-छात्राएं लोग उपस्थित थे||