श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ निकाली गई भब्य कलश यात्रा

0
183

बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो ग्राम में रत्न स्वचित प्रतिबिंबित प्रांगण में लोटपोट खेलता हुआ नंद नंदन यदुकुल चंदन कन्हैया की करुणा कृपा एवं महामाया बागेश्वरी की असीम अनुकंपा से श्री लक्ष्मी नारायण हवनात्मक यज्ञ सह परम पावनी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया । इस दौरान 501 महिलाएं एवं कन्याओं के द्वारा कलश निकाला गया कलश यात्रा में डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। मंगलवार को जल यात्रा, 21 जून को मंडप पूजन, 26 जून को शोभायात्रा एवं नगर परिक्रमा घृतढारी तथा 27 जून को उपनयन संस्कार एवं भंडारा का आयोजन का कार्यक्रम है
श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ मंगलवार को हो गया।

इससे पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थलसे आचार्य श्री पं. मनोहर पांडेय के मंत्रोचारण के साथ किया गया। कलश यात्रा में जहां महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर चल रही थी यजमान श्री आदित्य कुमार पाण्डेय सपत्नीक संगित मय वातावरण मे आगे आगे चलरहे थेजबकि पुरोहित के रूप में शिवनंदन पांडेय,दिल रंजन पांडेय, भागवत पांडेय, अनिल पांडेय, धनंजय पांडेय, उदय पांडेय, वैदेही शरण जी महाराज, श्रीकांत पांडेय, आचार्य पुरेन्द पांडेय, उपेंद्र,पांडेय अभिषेकपांडेय के अलावे व्यास शिवम शुक्ला एवं कथा वाचक आलोक पांडेय के द्वारा रात्रि 7:00 बजे से श्रीमद् भागवत जी की कथा का शुभारंभ श्री कृष्ण चरण वंदना के उपरांत की गई भ श्रीमद् भागवत कथा 30 जून से लगातार 26 जून तक संध्या 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक की जाएगी । कलश यात्र ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए कोनार डैम पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुनःयज्ञ स्थल पर जल से भरे कलश रखा यात्रा में चल रहे धर्म प्रेमियों ने धार्मिक नारे लगाकर यात्रा को भक्तिमय कर दिया||