श्री राम कथा का आयोजन- मामा सती स्थान मलिकौर

1
203

मलिकौर पूसा – सूत्रों के अनुसार श्री राम कथा का आयोजन किया गया है मामा सती स्थान मलिकौर मे l

बता दे की ये सती स्थान मनोकामना पूर्ण मंदिर है यहाँ से कभी भी लोग खाली हाथ नही जाते है, यह बहुत दूर दूर से श्रधालु लोग आते है और अपना मनोकामना का अर्ज़ी लगते है साथ ही मनोकामना पूरी होने के बाद श्रधालु अपने खुशी से लोग मंदिर का विकाश के लेता दान का भागी बनते है, यह मंदिर लगभग 100 साल से भी पुराना है हाँ पर मंदिर का निर्माण का काम लगभग 30 साल से ग्रामीण के मदद से और दान के पैसे से कराया गया है,

30-11-2022 से ये कथा का आयोजन किया गया है जिसमे दूर दूर से भक्त गन आते है और कथा का आनंद लेते है साथ ही यहाँ सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुंदर कांड तथा 1 बजे दोपहर के बाद श्री राम कथा शाम के 6 बजे तक किया जाता है और शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक राशा लीला भी किया जा रहा है,

ये 8-12-2022 तक किया जायेगा

मामा सती स्थान आने का रास्ता—— अगर आप समस्तीपुर से आते है तब गढ़िया चॉक से ऑटो रिस्का से लगभग 7 किलोमीटर मामा सती आस्था आ सकते है

अगर आप आप मुज़फरपुर से आते है तो आपको ढोली रेल्वे स्टेशन से पीपरि चॉक आना पड़ेगा फिर वहाँ से आपको ऑटो या e रिस्का से दुबह रेल्वे स्टेशन होते हुआ मलिकौर आना पड़ेगा

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here