बिष्णुगढ़ : मांडू विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी संजय पटेल ने शुक्रवार को झामुमो डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।साथ ही उन्होंने कहा है कि यह जीत आदरणीय दिवगंत पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को डुमरी की सम्मानित जनता-जनार्दन की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है। इस जीत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। यह जीत इस बात का संदेश है कि जन-जन इंडिया गठबंधन के साथ है। इस जीत के जरिए राज्य की जनता ने यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की दूरदर्शी सोच और विकासपरक नीतियों पर भी मुहर लगाई है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है। डुमरी की देवतुल्य जनता का हृदय से हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन है।