सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

0
122

बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत निवासी सनी कुमार तुरी पिता शंकर तुरी (गुडुन तुरी), एवं राहुल कुमार पिता अघनतुरी दोनों युवक अपने घर से बाइक से चांपी ससुराल जाने के लिए निकले थे. तभी पेटरवार प्रखंड के खेतको बाईपास सड़क किनारे बड़ा तालाब के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक सनी कुमार तुरी की मौत हो गई और दूसरा राहुल कुमार घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 20 जून की सुबह सड़क किनारे अचेतावस्था में पड़े थे. सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने दोनों को अचेत देखकर खेतको पंचायत के मुखिया शब्बीर अंसारी को जानकारी दी.

मुखिया ने तत्काल मामले की जानकारी पेटरवार थाना को दी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को नजदीक के एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने सन्नी कुमार को मृत घोषित कर दिया. राहुल कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. स्थानीय लोगों को आशंका है कि दुर्घटना 19 जून की देर रात हुई होगी. सुनसान सड़क होने के कारण दोनों घायल सड़क किनारे पड़े रहे. सुबह में दोनों को निजी क्लीनिक पहुंचाया गया| दुर्घटना की जानकारी पाकर पेटरवार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक और घायल चांपी गांव में अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहा था. तभी दुर्घटना हुई| यह जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लखन महतो सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं उनके परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंची जिसे देखकर परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ी और रो रो कर बुरा हाल है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here