सर्प मित्र सुरेश राम ने अपने जान मे जोखिम डालकर लगातार सांप पकड़ कर रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं.

0
226

बिष्णुगढ़ :बिष्णुगढ़ के नावाटांड निवासी पर्यावरण वन रक्षा समिति बनासो चानो के उपाध्यक्ष व सर्प मित्र सुरेश राम ने अपने जान मे जोखिम डालकर लगातार सांप पकड़ कर रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि कोनार डैम स्थित नीचे बने बिजली घर में जहरीला विशाल सांप मिली | बताया जा रहा है बिजली घर के अंदर से रोड का लाइट देने जा रहे थे उसी दरमियान मिस्त्री ने अचानक साप को देखकर डर गया. जिससे भारी संख्या में रहीवासी वहां जुट गए| सर्प मित्र सुरेश राम को यह सुचना दि गई सूचना मिलते ही सर्प मित्र तुरंत बिना समय गवाएं अपने साथियों टीम के साथ उपस्थित हुआ| अपने निजी जुगाड़ के साथ सांप को रेस्क्यू करने में जुट गए.काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया| जिससे बोरे में भरकर सुरक्षित स्थान बोरो जंगल में छोड़ दिए| 10 जूलाई 2023 को दैनिक अखबार आवाज मे पर्यावरण वन रक्षा समिति बनासो चानो के उपाध्यक्ष सुरेश राम होने के नाते दिए इंटरव्यू। इंटरव्यू में जिक्र किया की 2009 से अब तक बेजुबानो की जान बचाने के लिए तत्पर हैं और आज गिनती के अनुसार इन 14 वर्षों में बेजुबान को जान बचाने में सफल रहे उसके बाद अगले 6 दिनों से अभी तक में विषैला एवं अंतर विषैला सांप का रेस्क्यू किए है।1. कयूम अंसारी (बिनु ) के रसोई गैस में एक और 2. इंडेक्स चूल्हा में इंडियन कॉमन 3.रात में कृष्णा ठाकुर के घर में कुकरी सांप को किए 4. राम चंद्र ठाकुर फोबिया छत के ऊपर में धामना सांप रेस्क्यू किए||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here