बिष्णुगढ़ : बरसात का सीजन आते ही निकलने लगे अनेकों सांप, सर्प मित्र सुरेश राम 6 सांपों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बोरो जंगल में छोड़ा। बताया कि एक ही दिन में अनेकों जगह सांप निकलने का रिकॉर्ड और सांप पकड़ने रिकॉर्ड बनाया सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक लगे रहे सांपों का रेस्क्यू करते रहे। सबसे पहले (1) करमाली टोला नावाटांड सजन करमाली के 35 फीट गहराई कुआं से पन करैत ( अहिर 1) सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया (2) पटेल नगर गरहमुर्गी के ललित महतो का घर से लगभग 25 किलो का अजगर सांप पाले हुए खरगोश को निगल गया था| उसको भी बहुत मशक्कत से रेस्क्यू कर सुरक्षित बोरो जंगल में छोड़ दिये, (3) नावाटांड ऊपर बस्ती बोधराम महतो के घर से कॉमन करैत सांप को पकड़ते हुए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया|
और यह बताया कि कोई भी सांप हो चाहे विषैला हो उस सांप को हम लोग मारे नहीं और उसको रेसक्यू कर छोड़ने का काम करें ताकि विलुप्त हो रहे वन जीवों का संरक्षण हो सके और घर आंगन में सांप दिखाई दे तो मेरे नंबर पर सूचना दे सकते हैं मोबाइल नंबर है 9431141730 हम उसको सुरक्षित स्थान में छोड़ने का काम करेंगे इस मौके पर जीतन महतो, बिशन महतो बोधराम महतो अजय महतो अशोक महतो के अलावे सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे (4) चितरंजन कुमार महतो नावाटांड के घर के द्वार पर सिहरचंदा सांप रसल वाईपर को रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ने का काम किया (5) डेगलाल महतो के घर गोहाल से चिहारचंदा सांप रसल वाइपर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में छोड़ने का काम किया (6) महादेव महतो के घर से रात लगभग 10:00 बजे इंडियन कॉमन करैत सांप को पकड़ कर रात में ही बोरो जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिए मैं सर्पमित्र एवं पर्यावरण वन रक्षा समिति बना एवं चानो के उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ भवन निर्माण जिला अध्यक्ष सुरेश राम एवं हमारे सहयोगी रवि कुमार और रंजीत कुमार साहित्य अन्य के सहयोग के साथ छोड दिएं||