बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को सहायक जिला पनन आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सभी जनवितरण विक्रेताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।आपको बता दें कि बीस सूत्री बैठक में जनवितरण विक्रेताओं शिकायतें आई थी।जिसको लेकर आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बैठक कर सभी जनवितरण विक्रेताओं को कड़ी निर्देश दिया गया।जिसमे ग्रीन कार्ड का प्रति किलो एक रुपये की दर से नवंबर दिसंबर 2022 का अनाज सतर्कता समिति, जनप्रतिनिधि, बीस सूत्री सदस्य, पंचायत समिति सदस्य की देखरेख के निगरानी में ही वितरण करना है। अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से उमेश पांडेय, भोला प्रसाद, सुरेंद्र बरनवाल, शहजादा खान वारसी, बच्चन राम मेहता, छात्रधारी महतो, तुलसी प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, चेचलाल महतो, प्रवीण कुमार, ताज अंसारी, सुरेंद्र रजवार, उमेश सिंह, शंकर प्रसाद, हीरालाल पासवान, महामाया महिला मंडल, पूजा महिला मंडल आदि मौजूद थे।