साजिद सीमेंट के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन

0
428

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के साजिद सीमेंट के आवास पर बुधवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गाया| जिसमे विभिन्न राजनीति दलों के नेता एवं सामाजिक, गणमान्य लोग शामिल हुए| साजिद सीमेंट ने कहा कि मुस्लिम धर्मावलंबी रमजान के महीने में पूरे एक महिना रोजा रखते हैं और इसी माह में इस्लाम का पवित्र ग्रंथ कुरआन नाजिल हुआ था.

आज के इफ्तार पार्टी में हिंदू मुस्लिम भाई जिस तरह से एक साथ बैठकर इफ्तार किए यह हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब की एक मिशाल है. साथ ही सभी को मुबारकबाद और शुभकामनाएं देकर कहा कि यह इफ्तार पार्टी का असल नाम इफ्तार पार्टी बनाम मोहब्बत रखा है. यह पार्टी को सजाने में और शुरुआत करने में हमारे बड़े भाई अब्दुल अजीद साहब है. यह पार्टी के माध्यम से लोगो तक इफ्तार पार्टी बनाम मोहब्बत का संदेश पहुंचे| सबसे अहम मुबारकबाद के पात्र है हमारे पूर्वज जिसने हमें कल्चर सिखाया. सही रास्ते पर चलना सिखाया. उसके रास्ते पर चलना चाहते हैं|

हिंदू मुस्लिम को लेकर लोग चर्चाएं करते हैं लेकिन पूरे हिंदुस्तान को मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि हिंदू मुस्लिम दो नहीं बल्कि हम सब एक हैं.वापस में भाई भाई| पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, जदयू नेता राजेंद्र मंडल, मिश्री लाल महतो,नूनूचंद महतो, रामजी किसकू सभी अपने-अपने संबोधन में कहा कि इफ्तार पार्टी इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा मजबूत होता है नफरत और भेद भावनाओं को दूर करती है| हम सभी हिंदू मुस्लिम सभी त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं तो काफी खुशी और कुछ सीखने को मिलती है| साथ ही कहा कि इस तरह की पार्टी बड़े-बड़े शहरों में लोग क्या करते हैं थे और देखने को मिलती थी. जिससे अब हमारे गांव के लोग इस तरीके से पार्टी दे रहे हैं जिससे मुझे खुशी और गर्व है | मैं दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ | पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, जदयू नेता राजेंद्र मंडल,

मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लखन महतो,पसंस गणेश साव, डॉ० छोटेलाल महतो, पूर्व उप मुखिया हसमुद्दीन अंसारी, आजसू नेता मिश्रीलाल महतो, नूनूचंद महतो, जगरनाथ महतो, जानकी महतो, किशोरी बरनवाल, अनिल बरनवाल, बलराम महतो, झामुमो नेता रामजी किसकू, साजिद सीमेंट, अब्दुल अजित अंसारी,अजमल अंसारी,शकील अहमद, डेगलाल महतो,रंजीत शर्मा,किशोर शर्मा,गुलाब महतो, हुलास महतो, रामचंद्र महतो विश्वनाथ महतो, मंजर अंसारी, राज किशोर रजक, संजय सोनी,धनेश्वर मंडल, धर्म महतो, मानिकचंद रविदास, अजय कुमार, बालेश्वर महतो, जानकी महतो, वासे अंसारी, खुर्शीद अंसारी, नवीन कुमार, भीम लाल महतो, पप्पू कुमार,इत्यादि काफी संख्या में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए||