सारुकुदर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया

0
103

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम पंचायत सारुकुदर के मुखिया उत्तम महतो ने अपने प्रयासों से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया । इस अभियान के अंतर्गत, 22 सितंबर और 28 सितंबर को पंचायत के सभी सरकारी भवनों की साफ-सफाई का काम किया गया। 30 सितंबर को प्लास्टिक के उपयोग को निषेध और प्लास्टिक मुक्त गांव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए विस्तार से जानकारी दी।1 अक्टूबर को सारुकुदर पंचायत के विभिन्न टोलों में, जैसे कि निचे टोला, कझुइया टोला, मस्जिद टोला, बीच बस्ती, और उपर टोला में स्वच्छता चौपल का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, ग्रामीणों ने नारों के माध्यम1 अक्टूबर को सारुकुदर पंचायत के विभिन्न टोलों में, जैसे कि निचे टोला, कझुइया टोला, मस्जिद टोला, बीच बस्ती, और उपर टोला में स्वच्छता चौपल का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, ग्रामीणों ने नारों के माध्यम1 अक्टूबर को सारुकुदर पंचायत के विभिन्न टोलों में, जैसे कि निचे टोला, कझुइया टोला, मस्जिद टोला, बीच बस्ती, और उपर टोला में स्वच्छता चौपल का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, ग्रामीणों ने नारों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने निम्नलिखित नारों के माध्यम से स्वच्छता की जगरूकता फैलाई जैसे गली कुची साफ करो। सौ साल जीना है तो गर्म पानी पीना है। सौ बिमारी की एक दवाई साफ सफाई साफ सफाई । इस महत्वपूर्ण अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएँ और पुरुष स्वच्छता अभियान में भाग लिए। अभियान की शुरुआत पंचायत सचिवालय से हुई.जहाँ से हरीजन टोला, बीच बस्ती, मस्जिद टोला, और मेन रोड की स्वच्छता कार्यों की समाप्ति हुई। स्वच्छता ही सेवा ने सारुकुदर पंचायत के ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया और उत्तम महतो ने ग्राम सभा में भाग लेने की अपील की, जिससे यह अभियान को एक सफल समापन प्राप्त हुआ ।