सारूकुदर पंचायत सभागार में पंचायत स्तर पर एक समीक्षा बैठक की गई

0
239

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर पंचायत के पंचायत सभागार में सोमवार को पंचायत स्तर पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल 2023 एवं जन्म मृत्यु निबंधन हेतु एक आवश्यक बैठक की गई| बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया उत्तम महतो के द्वारा किया गया | बैठक में
स्कूल रूआर के तहत सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन एवं जन्म मृत्यु का निबंधन पर विस्तार रूप से चर्चा की गई साथ ही मासिक समीक्षात्मक बैठक में आंगनबाड़ी एवं एसबीएम पर भी चर्चा हुई| रूआर कार्यक्रम के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय सारूकुदर में कक्षा I में 15 बच्चें,कक्षा VI में 10 बच्चें कक्षा IX में 98 बच्चों का नामांकन हुई| प्राथमिक विद्यालय चिहुटिया में कक्षा I में 12 बच्चे| प्रा० वि० फाराचांच में कक्षा I में 9 बच्चे| प्रा० वि० मंगरो में कक्षा I में 5 बच्चे, कक्षा III में 1 बच्चे| नव प्रा० वि० झपाटांड में कक्षा I मे 6 बच्चे| नव प्रा० वि० पार मंगरो में एक भी बच्चों का नामांकन नहीं हुआ| वही आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति फाराचांच में कुल नामांकन 37 में उपस्थिति 30, चिहुटिया 30-21,मंगरो 22-10,सारूकुदर30-25,पारटांड 30-22 उपस्थिति रही| जिसमे पंचायत अस्तर के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वार्ड सदस्य,पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी,पंचायत समिति सदस्य,महिला मंडल के अध्यक्ष,जल सहिया एवं सहिया दीदी एवं अन्य स्थानीय कमेटी के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया. जिसमें निम्नलिखित सदस्य उपस्थित हुए|मुखिया उत्तम महतो, पंचायत समिति सदस्य महेश कुमार महतो,प्रेमचंद विद्यार्थी, भोला महतो,हरिशंकर साव,सुरेश कुमार पटेल,जगदीश,नीतू देवी, मीना देवी,आशा देवी,मालती देवी,मधु देवी,जयंती देवी,कौशल्या देवी,सावित्री देवी,पुरनी देवी इत्यादि ग्रामीण लोग उपस्थित थे||