सिधु कान्हू बिरसा मुंडा स्पोर्टिंग क्लब तिलैया में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।

0
27

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के अंतर्गत तिलैया में रविवार को सिधु कान्हू बिरसा मुंडा स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।पंचायत के मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लखन महतो, उप मुखिया इरफान अंसारी, राम जी किस्कू, समाजसेवी डॉ० छोटेलाल महतो, विश्वनाथ महतो, पंसस गणेश साव , वार्ड सदस्य बासो देवी, संतोष मुर्मू, रामलाल महतो के द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ मैच का उद्घाटन फिता काटकर और बॉल को क्विक मारकर किया गया। उद्घाटन मैच सतमरवा बनाम तिलैया के बिच खेला गया। जिससे तिलैया के टीम प्लेंटीशूटआउट के माध्यम 0-1 से बढ़त बनाकर इस प्रकार आगे के खेल में जगह बना लिए । इस अवसर पर उद्घाटन मैच के दोनों टीमों को मुखिया मंजू देवी पति- मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा के द्वारा एक – एक सेट जर्सी और फुटबॉल वितरण किया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य विकसित होता है. उन्होंने खेल को एकता का प्रतीक बताते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन होने से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके।अध्यक्ष – धनीराम मांझी सचिव – सोनाराम हेम्ब्रोम कोषाध्यक्ष – लालचन्द हेम्ब्रोम उपाध्यक्ष – कन्हाय महतो उप सचिव – कार्तिक तुरी उपकोषाध्यक्ष – रमेश किस्कू,रामजीद किस्कू, छकन महतो, दौलन महतो, टिपन साव, सोमर सर, ईश्वर महतो, नेमचन्द महतो, समिम अंसारी, गणेश महतो, कर्मचन्द किस्कू, चिन्तामन महतो, हेमलाल महतो, कैलाश महतो, लघु किस्कू, बहरा मांझी, कर्मा मांझी, कैला मुर्मू, फलेन्द्र सर, कैला तुरी, सरजू तुरी, छोटो हेम्ब्रम, फत्तू मुर्मू, कारू हेम्ब्रम, कन्हाय महतो, बासदेव हेम्ब्रम, रीतलाल किस्कू, जादू चरण महतो, साधारम हेम्ब्रम टिम सदस्य – रामलाल किस्कू (टिम कोच), छोटेलाल किस्कू (टिम मैनेजर), नरेश किस्कू (कैप्टन), त्रिभुवन मुर्मू, सुनिल हेम्ब्रम, कर्मचन्द मुर्मू, सिकारी मुर्मू, मुकेश किस्कू, राजेश किस्कू, बिरजा मुर्मू, फूलचन्द बेसरा, गणेश किस्कू, राम किशोर मुर्मू, राजेन्द्र हेम्ब्रम संदीप किस्कू, राहुल तुरी, भुनेश्वर तुरी, लल्कू तुरी, छोटे तुरी, शंकर किस्कू, उमेश किस्कू, संजय सोरेन, सुखदेव हेम्ब्रम,गुणाराम हेम्ब्रम इत्यादि लोग उपस्थित थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here