बिष्णुगढ़: झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा बिजली बिल ब्याज माफी योजना- 2023 के तहत “एकमुश्त समाधान योजना” 01अप्रैल 2023 से 30 जून तक लागू है । “एकमुश्त समाधान योजना” के तहत जेई कुन्नूराम मुर्मू की उपस्थिति में बिष्णुगढ़,सिरैय पंचायत भवन में 15 जून 2023 को बिजली बिल ब्याज माफी कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प के आयोजन एवं ब्याज माफी योजना के बारे में पूर्व मुखिया राजेन्द्र महतो ने सहयोग की और लोगो को जागरूक किया।इस कनीय अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित कैम्प में आज 15- 16 उपभोक्ताओं के बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ मिला ।इस पर विशेष जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता कुन्नूराम मुर्मू ने बताया कि इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बिजली बिल में ब्याज माफी का लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा । आप सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है,इस अवसर का लाभ लें और बकाए बिजली बिल का भुगतान आसान किश्तों में करें एवं अवैध रूप से या चोरी से बिजली जलाने वाले जल्द से जल्द कनेक्शन ले लें। बिजली बिल का भुगतान आप विष्णुगढ़ बैंक ऑफ इंडिया के बगल में विधुत कार्यालय में जमा कर सकते है ।