अध्यक्ष टहल ठाकुर,उपाध्यक्ष तौफीक अंसारी,एवं सचिव विनय कुमार महतो बने
बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के सिरेय पंचायत भवन सभागार में सोमवार रविवार को सिद्धू कानू युवा खेल क्लब का गठान कराने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया श्रीमती हेमंती देवी के द्वारा किया गया| बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस बैठक में वार्ड सदस्य गन पंचायत समिति सदस्य जल सहिया एवं गांव के गण मान्य ग्रामीण व्यक्तियों लोग उपस्थित रहे| सभी के सर्वसमिति समिति से सिद्धू -कान्हू युवा खेल क्लब का अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सचिव सदस्यों का चयन किया गया | जिनमे से अध्यक्ष टहल ठाकुर, उपाध्यक्ष तौफीक अंसारी, एवं सचिव पद के लिए विनय कुमार महतो का चयन किया गया | साथ ही तमाम कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया| साथ ही खेल क्लब के सदस्यों को निबंधन करवाने का निर्देश क्लब के अध्यक्ष,सचिव को यथाशीघ्र सरकार के प्रावधान के अनुसार निबंधन करवाने का निर्देश दिया गया| तथा समय -समय नियमानुसार बैठक कर 18-40वर्ष के युवक -युवतियों की सदस्यता विस्तरीकरण करने का निर्देश ग्राम सभा में सर्वसहमति से दिया गया||