बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के अंतर्गत सीयोर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मंगलवार 5 सितंबर 2023 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक, भारत रत्न से सम्मानित डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राशीद अनवर कोचिंग संस्थान संचालक , पूर्व मुखिया डॉ० रितलाल महतो, अब्दुल कयूम अंसारी , कुर्बान अंसारी, विनय कुमार, पंचायत समिति सदस्य गणेश साव, डेगलाल महतो प्रज्ञा केंद्र संचालक, संतोष रजक, साबिर अंसारी , धनेश्वर महतो, प्रधानाध्यापक प्रदीप राम, सुनील मंडल जीपीएस (प्राचार्य ), के द्वारा संयुक्त रूप से डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही मुख्य अतिथि ,जनप्रीनिधि एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही एक दूसरे को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।कोचिंग संस्थान के संचालक राशीद अनवर जी ने लोगों के बीच में बताया कि सर्वपल्ली डॉ ० राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। राधाकृष्णन का जन्म इसी दिन 1888 ई० में हुआ था। दूसरे राष्ट्रपति होने के अलावा पहले उपराष्ट्रपति, एक दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्वान शिक्षक , भारत रत्न प्राप्तकर्ता, भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षाविद और हिन्दू विचारक थे। इसके उपरांत सांस्कृतिक डांस कार्यक्रम आयोजित को लेकर अतिथियों के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।