*बिष्णुगढ़:* स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रखंड अंतर्गत रमुआ दुर्गा मंदिर से हॉस्पिटल चौक तक साफ सफाई की गई। अभियान की शुरुआत दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता का शपथ लेकर शुरू कि गई| कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी, थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव,पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब, गुरु प्रसाद साव, रीना बर्मन मुखिया निर्मल कुमार, अब्बास अंसारी, रफीक आलम, हीरामन महतो समेत कई सरकारी और गैर सरकारी कर्मी तथा जनप्रतिनिधि शामिल थे। बताया गया कि यह कार्यक्रम श्रमदान कर सभी पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों सरकारी विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत भवन स्थलों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाना है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को सरकार करना है। लोगों से अपील किया गया की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। अपने गांव में होने वाले शादी विवाह या उत्सव में पत्ते एवं मिट्टी से बनी सामग्री का उपयोग करेंगे।