विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ के लक्ष्मण बागी समीप मजार शरीफ में हजरत दाता मेहराब शाह रहम्तुल्लाह अलैह का 99वा सालाना उर्स मुबारक त्योहार 27 फरवरी 2024 दिन मंगलवार से शुरू हो गया है।यह उर्स त्योहार वर्षों से चली आ रही।इस त्योहार को हिंदू मुस्लिम दोनों अकीदमंद हर साल बड़े धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। विष्णुगढ़ प्रखंड का पहला मजार शरीफ है। यहां पर दूर-दूर से लोग आकर दाता के चौखट पर अपना सिर झुकाते हैं और अपनी मुरादे पाते हैं। यहां पर हर साल लोग जिनकी मुरादे पूरी होती है, वह आकर मजार शरीफ पर चादरपोशी एवं सिरनी चढ़ाते हैं।जिसमें हस्बे प्रोग्राम हर साल की तरह इस साल भी मदरसा आयाजुल वारसिया विष्णुगढ़ और चेडरा दोनो कमिटी से गागर गशती का नूरानी काफिला सुबह दस बजे से रवाना होकर साढे ग्यारह बजे आस्ताना हजरत दाता मेहराब शाह के बारगाह में बड़े ही अकीदत के साथ चादरपोशी की गई। जिसमें विष्णुगढ़ प्रखंड एवं आसपास के इलाके से हजारों लोग शामिल हुए।जिसमें दोनों कमेटी के सदस्य मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब,अंजुमन कमेटी के मो.शबीर (सदर), मो. एहसान(सेक्रेटरी), मेंम्बरान असगर खान, आफताब आलम, समसुल हक, जावेद खान, मो. वाहिद, अमजद शेख, सेराज खान, समीर खान, सद्दाम खान, वशी अहमद, मुमताज आलम, खादिम सुल्तान हैदर, अयनुल हक, जैनुल आवेदिन, मो.महबूब आलम, मो. नौशाद, मुमताज आलम समेत काफी संख्या में प्रखंड के ग्रामीण लोग शामिल हुए।