हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा एवं मांडू विधायक जेपी पटेल को दिया लिखित आवेदन 

0
117

बिष्णुगढ़: प्रखंड अन्तर्गत अलपिटो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने अलपिटो पंचायत की समस्याओं से हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा एवं माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल से मिलकर लिखित रूप में इसकी जानकारी दीं ।इस बाबत जानकारी देते हुए पंसस घनश्याम पाठक ने बताया कि साँसद एवं विधायक से अपने पंचायत की पहली समस्या एनएच-100 से महज दो किलोमीटर दूर बसे हेठली बोदरा गाँव की सड़क जो दो तरफ से जोड़ती है।

परन्तु यह सड़क काफी जर्जर है, जिसपर ध्यान दिया जाय ।इसी प्रकार जमुनिया नदी में पक्की मेढ़ होने से गाँव मे खेती एवं आमजनों को राहत मिलेगी ।ज्ञात हो कि गाँव के दक्षिण में प्रकृति से सुशोभित, मुखर्जी पुल के पास प्राकृतिक शिवलिंग सिंघेश्वर धाम है, जहाँ धार्मिक कार्यक्रमों में काफी भीड़ होती है,सुलभ मार्ग नही होने से आमजनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अतः आप जनप्रतिनिधियों से अपील है, उपरोक्त जनउपयोगी कार्यो पर आपकी कृपादृष्टि हो ।घनश्याम पाठक ने आगे बताया कि माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल से मेरी मुलाकात काफी सकारात्मक रही और उन्होंने इन समस्याओं को जल्द-जल्द खत्म करने का आश्वासन दिया||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here