मथुरा मे फिर से धारा 144 लगा दिया गया है
सूत्रों के अनुसार मथुरा के ssp ने अपने बड़े बयान मे बताया है की कुछ लोगो को हमने नज़र बंद किया है गरबरी फैलाने के कोशीश को नाकाम कर दिया है और हालत पुरे काबू मे है आज हिंदू महा सभा ने कहा है आज सहिदका मे हनुमान चलीश पढ़ने का एलान किया था उसके बाद सहिदका मे करी सुरक्षा बढ़ा दिया गया और कई लोग नज़रबंद किया गया उनको हिरासत मे ले लिया गया है
साथ ही हर आने जाने वाले की जांच पूरी पोलिस की निगरानी मे किया गया मथुरा को अलग अलग ज़ोन मे बंटा गया है, दो सुपर ज़ोन मे और चार ज़ोन और 8 सेक्टर मे बटा गया है फिरोजाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, आगरा से फोर्स बुलाया गया है 4 SP, 12 CEO, और 45 पोलिस इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है साथ ही 1200 से जादा पोलिस फोर्स तैनात किया गया है साथ ही सहिद मस्जिद पर पहरा बढ़ा दिया गया है ड्रोन कैमरा से नज़र रखा जा रहा है पुरे शहर पर l
एक युवक को चादर चढ़ने के दौरान हिरासत मे लिया गया है जिसका नाम सौरभ है सौरभ आगरा का रहने वाला है और हिंदुबादी संगठन से जुरा हुआ है साथ ही और भी हिंदू नेता को नज़रबंद कर रखा है पोलिस ने
हिंदुमहासभा के तरफ से कहा गया—– गंगा के जल से इडगाह का सुधि कारण करेंगे इसके लिय सोरो, काशी से जल लाया गया है इसके बाद ईडगाह मे लड्डू गोपाल विराजमान करेंगे और ईडगाह मे हनुमान चलीश का पाठ भी किया जयगा
मथुरा मे कृष्ण जन्मभूमि को लेकर सालों से बिवाद चल रहा है हिंदू समाज का जो जमीन है उसपे अपना अधिकार जमाना चाहता है (जो बिवादित् जमीन है)