हूल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

0
145

*बिष्णुगढ़:* बिष्णुगढ़ प्रखंड के पंचायत चानो के टोला दोबटिया मे सिध्दू कान्हू जुवन गांवता सेचेद असडा़ एवं सहयोगी भारत जाकात मांझी परगना महल के संयुक्त द्वारा हूल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम के शुभारंभ सिद्धू कान्हु के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पण कर किया गया| हूल दिवस के मौके पर सबसे पहले सिद्धू कान्हु के साथ अन्य अपने पूर्वजों का परिचय दिलाई गई और उन लोगो से जुड़ी कई तरह तरह के नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की गई| कार्यक्रम की ध्यक्षता फूलचंद मुर्मू संचालन राजेश टुडू मुख्य रूप से कोचिंग चानो का डायरेक्टर संजय सर , उप मुखिया प्रतिनिधि अनिल टुडू, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भवन निर्माण सुरेश राम ,महादेव मुर्मू सहित अन्य लोग कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। सिद्धो कान्हू के आधारित नाटक प्रस्तुत की गई छोटे छोटे नन्हे बच्चे बच्चियों के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ प्रस्तुत की गई साथ में राजेश टुडू के ग्रुप द्वारा भी संगीत के माध्यम से सिद्धू कान्हु के जीवन पर आधारित संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत की गई और कई लोग संबोधन भी किए । एस पी कोचिंग चानो का डायरेक्टर संजय जी ने कहा कि सिद्धू कान्हु चांद भैंरो और उनकी बहादुर बहने फूलो झानो ने अंग्रेजो के अत्याचार से अपने क्षेत्र के लोगों को बचाने के लिए अपनी शहादत दी। आज हम लोगों को भी जरूरत है पूर्वज थे और उनके मार्गदर्शन से हमारे जो भी अधिकार हम आदिवासी भाइयों को मिला है उन्है हम लोग हर आदिवासी भाइयों को उनकी जयंती हो या कोई कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाना चाहिए| महादेव मुर्मू ने कहा कि हम सिद्धो कान्हू के हूंल दिवस हमारे क्षेत्र में इतनी धूमधाम से मनाते हैं ताकि हम आदिवासी भाइयों बहनों जागरुक कर सके और अपने इस महान पुरुष को जीवन में कोई भूल ना जाए हम हमलोग इस लिए सिध्दो कान्हू को आद जरूर करना चाहिए और आज हम आदिवासी पर चोर तरफा हमला हो रहा है जरूरत है हमारा आदिवासी समाज में फिर से विरोध करने के लिए फिर से उलगुलान फूल शुरू करने की जरूरत है। सथ ही भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भवन निर्माण सुरेश राम ने कहा कि जुवन गांवता सेचेद असडा़ सहयोगी कोचिंग सेंटर के माध्यम से यह कार्यक्रम किया जाता रहा है और आज मेरा दूसरा साल इस कार्यक्रम में भाग लेने का मोका मिला यह कार्यक्रम बडे पैमाने पर लोग उपस्थित होकर दिवस मनाई जा रही है हम सभी ग्रामीण को एक एक बार पर्यावरण का जो अभी फिलहाल जिस तरह ऑक्सीजन का कमी हो रही है उस तरह से कमी ना हो हम लोगो को कम से कम जंगल काटना चाहिए और जादा से जादा पेड़ लगाना चाहिए ,इसलिए हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण मेला का भी आयोजन पिछले 2009 से हर साल 7 सितम्बर को करते है और पोधा वितरण भी ताकि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पोधा लग सके,और पर्यावरण सुरक्षित रह सके| इस तरह से कार्यक्रम करना चाहिए ताकि प्रस्तुत में हमारे बच्चों के बीच जो प्रतिभा रहती है उसको निखारने का मौका मिलता है और इसे आगे का शिक्षा हो या फिर कोई प्रतियोगिता में उसको भाग लेने का कोई हिच किचाहट नहीं रहती है ।मौके पर सदस्यगण पर महादेव मुर्मू, अध्यक्ष दिनेश टुडू सचिव फूलचंद मुर्मू रमेश मुर्मू उपाध्यक्ष उपसचिव रमेश मुर्मू मुकेश टुडु गुरु लाल टूडू सुरेश राम, बालों टूडू, राजेश टुडु सभी शिक्षक गण एवं सदस्य गण इत्यादि ग्रामीण लोग उपस्थित थे||