पंचायत समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता

0
175

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जैबुन नीशा तथा संचालन वीडियो संजय कोंगाडी ने किया। बैठक में बिष्णुगढ़ प्रखंड में बंद पड़े जलापूर्ति योजनाओं को चालू करने का मुद्दा गरमाया रहा। खराब पड़े सभी चापानल मरम्मत कर अविलंब चालू करने की मांग की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने की मांग की गई। बिष्णुगढ़ स्वास्थ्य चकित्सा केंद्र में डीएमएफटी से एंबुलेंस खरीदने तथा एंबुलेंस सेड बनाने की बात कहीं गई। डीलरों के द्वारा ग्रीन कार्ड धारियों को दिए जाने वाले अनाज वितरण जन प्रतिनिधियों को शामिल कराने की मांग की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी दो वर्षों में133175-2 मनरेगा से बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना से प्रखंड में लगभग 400 कूपोंका निर्माण जाएगा तथा अंबेडकर आवास योजना के तहत 47 आवास बनाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों को नए भवन में प्रवेश कराने तथा 133175-2पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने की मांग की गई। विद्यालय में शिक्षकों का समय पर नहीं पहुंचने की बात कही गई। जन वितरण प्रणाली की दुकान स्तर पर गठित निगरानी समिति की नियमित बैठक कराने का सुझाव दिया गया। प्रखंड में जर्जर 11,000 लाइन का बिजली तार बदलने तथा बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने का पर चर्चा बल दिया गया। अंचल में बनने वाले आय जाति तथा आवासीय प्रमाण पत्रों की समीक्षा की गई। बालू के अभाव पर चिंता व्यक्त किया गया। बिष्णुगढ़ में पदस्थापित कर्मचारियों को आवासीय रूप से विष्णुगढ़ में रहने की मांग की 133175-2गई। धान और मकई का बीज किसानों को 133175-2सही समय पर उपलब्ध कराने की बात कही गई। बैठक में अनुपस्थित विभाग के अधिकारियों के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप प्रमुख सरयु साव, अंचल अधिकारी रामबालक कुमार, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, भुवनेश्वर पटेल, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, शेख तैयब पंचायत समिति सदस्य उमा देवी, महताब आलम, अजय मंडल, घनश्याम पाठक, मुन्नी देवी, सुशील कुमार, कल्पना देवी, मुखिया नन्हकू महतो, चंद्रशेखर पटेल समेत कई सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here