4 मई को मेला 5 को भव्य सांस्कृतिक झूमर प्रतियोगिता का आयोजन

0
63

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत नागी पंचायत के कोडवा टोला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पुजारी सेवा चंद महतो, संस्थापक नेमचंद महतो एवं अन्य सहयोगियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर पांच दिवसीय विषु पूजा का शुभारंभ किया गया। 4 मई 2023 को भव्य सांस्कृतिक झूमर प्रतियोगिता और 5 मई को मेला आयोजन किया जाएगा| तत्पश्चात हिंदी माह के वैशाख पूर्णिमा की रात्रि में पूजा की समापन की जाएगी। पुजारी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विषु पूजा नागी पंचायत में लगभग 75 वर्षों से मनाई जा रही है, जो वैशाख पूर्णिमा तिथि को मेले के रूप में तब्दील हो जाती है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं। मेले को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं| मुख्य रूप से पुजारी सेवा चन्द महतो,नेमचन्द महतो, मोती लाल महतो,

करण कुमार, नागेश्वर महतो, गोविंद महतो, पूरन महतो, मिश्रीलाल महतो, सुखदेव पटेल, प्रसादी तुरी, राहुल कुमार,अरूण कुमार , संतोष महतो , सुनिल महतो, पिन्टू महतो, कालीचरण महतो , बिक्की कुमार, मनोज कुमार , राजेश महतो, जानकी महतो , अशोक, फुलचन्द,धानेश्वर , खेलोचन्द, किशुन, सुजित, जीवा, जगदीश, इन्द्राम, राजाराम ,भागीरथ,गुरूचरण, सुरेश,जयनारायण, लोकनाथ, डॉ० दुलारचन्द, डॉ० जवाहर, राजेश, प्रयाग,हीरालाल इत्यादि गणमान्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here