GNM College RajapaGNM ker Vaishali

0
4

GNM College Rajapaka Vaishali- सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस ने लड़कों को बंधक बनाया, ये घटना वैशाली के GNM College Rajapaker की है बीते दिन बच्चों ने पूजा करने के लिए राजपाकर थाना प्रभारी से पूजा करने की अनुमति लेने गए पर थाना प्रभारी वीणा कुमारी ने 4 घंटे बच्चों को रोका और फिर बोली तुम लोग करो पूजा, वह से बच्चों ने वापस लौट कर पूजा करने लगे, ठीक पूजा के दिन ही शाम को वीणा कुमारी अपने सिपाही को लेकर जबरदस्ती GNM College Rajapaker में अन्दर घुस गई और वहां से 4 लड़कों को बंधक बनाकर थाना ले गई, साथ ही डीजे भी ले गई, यह घटना तब सामने आया जब ग्रामीण ने पुलिस को जानकारी दी l

इस मामले से बच्चों के बीच आक्रोश,

GNM College के Principal रिंकी कुमारी की बिना अनुमति से पुलिस कॉलेज के अंदर घुस कर बच्चों को ले गई, साथ ही बच्चों का आरोप है कि कॉलेज में प्रिंसिपल रिंकी कुमारी मन मर्ज़ी करती है , नाजायज तरीका से बच्चों पर दबाव बना कर पैसा वसूली करती है , बच्चों के साथ गलत व्यवहार करती है , अभी पूजा के एक दिन पहले GNM के स्टूडेंट 4 लड़की के साथ गलत व्यवहार किया साथ ही मर पीट का भी मामला सामने आ रहा है  जिसके वजह से 4 लड़की अभी हॉस्पिटल में भर्ती है , ये मनमानी प्रिंसिपल के वजह से हो रहा है बच्चों ने कंप्लेन नहीं किया कि वो लोग पढ़ने वाली हैं साथ ही अलग अलग जगह से बच्चों ने अपना नामांकन कराया है जिस वजह से प्रिंसिपल मनमानी करती है ,