आज होगी UPSC सिविल सर्विसेस प्री-परीक्षा, एग्जाम देने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

 (UPSC Civil Services Prelims Exam 2022) का आयोजन आज यानी 05 जून दिन रविवार को किया जाना है

पहली शिफ्ट की परीक्षा शुरू होने में थोड़ा ही समय बचा है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा 

(UPSC Civil Services Prelims Exam 2022 Today) के लिए अप्लाई किया हो, वे एग्जाम देने जाने से पहले एक नजर इन निर्देशों को देख लें.

एग्जाम सेंटर में अपने साथ क्या ले जाना है,क्या कतई न ले जाएं जैसी जानकारियां आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं

अपने सामान में सबसे पहले एडमिट कार्ड का प्रिंट रख लें और इसके पीछे दिए नियमों को ठीक से पढ़ लें.

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2022) का आयोजन दो शिफ्टो में किया जाएगा. 

 पहली शिफ्ट सुबग 9.30 से 11.30 के बीच होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.30 से 4.30 के बीच आयोजित की जाएगी

एडमिट कार्ड का प्रिंट एक दिन पहले ही निकालकर अपने बैग में रख लें. इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा.

जांच के लिए एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ साथ जरूर ले जाएं

अगर यूपीएससी प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड में आपकी तस्वीर साफ नहीं दिख रही है तो अपने साथ दो पासपोर्ट साइज रिसेंट तस्वीरें और एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं.

जिन कैंडिडेट्स को पेपर लिखने के लिए किसी की मदद चाहिए यानी स्क्राइब की जरूरत है, उन्हें अपना एडमिट कार्ड अलग से लाना है.

ये सामान साथ कतई न ले जाएं –किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन ड्राइव, ब्लू टूथ, स्मार्ट वॉच वगैरह साथ में न रखें.

ये सामान साथ कतई न ले जाएं –किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन ड्राइव, ब्लू टूथ, स्मार्ट वॉच वगैरह साथ में न रखें.

सिंपल घड़ी पहने और मोबाइल फोन घर पर ही छोड़कर जाएं

किसी भी प्रकार का महंगा सामान साथ न ले जाएं. इसके अलावा कीमती ज्यूलरी, एक्सेसरी आदि पेपर के समय न पहनें.

Click More